


आजमगढ़ के नेहरु हॉल सभागार में रविवार को मिशन रोजगार के अंतर्गत मंडल स्तरीय नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग व विद्युत सेवा आयोग द्वारा निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इस दौरान आजमगढ़ के डीएम विशाल भारद्वाज समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे। कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के शुभारंभ व संबोधन का एलइडी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री के द्वारा लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरण के बाद आजमगढ़ में भी नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इस दौरान आजमगढ़, मऊ व बलिया के नव चयनित अभ्यर्थीगण मौजूद रहे। आजमगढ़ के मंडलायुक्त चौहान चौहान ने बताया कि आजमगढ़ मऊ व बलिया के ऊर्जा विभाग आयुष विभाग और चिकित्सा विभाग के लिए नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है। वहीं विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर आशुतोष श्रीवास्तव में बताया कि 77 टेक्नीशियनों को मंडल के तीनों जनपद के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया है। लखनऊ से आयुष विभाग से आए डॉक्टर केके भगत ने बताया कि मंडल के तीनों जनपदों के लिए 13 आयुष चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया।
नेहरु हॉल सभागार में मंडलायुक्त ने नव चयनित अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र
विभिन्न विभागों में चयनित अभ्यर्थियों को सौंपा गया नियुक्ति पत्र
ऊर्जा, आयुष व चिकित्सा विभाग के नव चयनित अभ्यर्थियों को मिला नियुक्तिपत्र