


आजमगढ़ के निजामाबाद थाना क्षेत्र के अरया गांव निवासी 35 वर्षीय सर्वेश कुमार पुत्र सोफी राम अपने गांव से कुछ लोगों को लेकर शनिवार को दिन में महराजगंज स्थित भैरव बाबा स्थान गया था। वहां से वह सवारी को लेकर वापस गांव लौट रहा था। रास्ते में ही मड़या के पास अपने वाहन को रोक कर सड़क पार कर रहा था तभी चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके चलते सर्वेश की मौत हो गई।
मड़या के पास चार पहिया वाहन की टक्कर से हादसा
सड़क पार कर रहे ईरिक्शा चालक की मौत
शव का कराया गया पोस्टमार्टम