देवखरी निवासी के बैंक खाते व आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज कराकर UPI के माध्यम से 05 लाख 30 हजार रूपये निकालने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Blog
Spread the love

बता दें कि दिनांक 11 फरवरी 2024 को वादी रामसमुझ निवासी देवखरी थाना कन्धरापुर आजमगढ़ ने साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ में सूचना दिया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने वादी के UBI बैंक खाते से धोखाधड़ी कर 05 लाख 30 हजार रूपये निकाल लिया गया है। वादी के सूचना के आधार पर तत्काल आजमगढ़ साइबर थाना पर धारा 419, 420 भादवि व 66 C आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
उक्त अभियोग की विवेचना से मनोज बनवासी पुत्र बालचंद बनवासी निवासी कमालुद्दीनपुर थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ का नाम प्रकाश में आया। गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय मय साइबर थाना टीम मुकदमा उपरोक्त की विवेचना में व्यस्त थे। लोकेशन के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त मनोज बनवासी पुत्र बालचंद बनवासी निवासी कमालुद्दीन्पुर थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ को ग्राम सिकड़ी बिजहरा गाजीपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 20 हजार नगद व फ्रॉड में प्रयुक्त मोबाइल फ़ोन बरामद किया गया। अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म कबूल करते हुए माफ़ी मांग रहा है। तत्पश्चात आरोपी को धारा 419, 420 भादवि व 66 C आईटी एक्ट में माननीय न्यायालय सी0जे0एम0 आजमगढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आरोपी के कब्जे से नगद – 20 हजार रूपये व अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फ़ोन बरामद किया गया।

कंधरापुर थाना के देवखरी निवासी के साथ हुआ फ्रॉड

बैंक खाते व आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज कराकर धोखाधड़ी

UPI के माध्यम से ₹05.30 लाख निकालने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *