


आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के केशवपुर में चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिनको अतरौलिया से सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को दिन में महिला की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। अंबेडकर नगर जनपद के कटका थाना के मुंडेहरा गांव की निवासी 50 वर्षीया इस्रावती देवी पत्नी स्वर्गीय इंद्रजीत 23 फरवरी को आजमगढ़ के महाराजगंज थाना के मोलनापुर में अपने रिश्तेदार के यहां गई थी। वहां से शाम को 5 बजे अपने ही गांव के अनूप के साथ बाइक से घर वापस लौट रही थी। तभी केशवपुर में हादसा हो गया।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के केशवपुर में हुआ हादसा
चार पहिया वाहन की टक्कर से घायल बाइकसवार महिला की मौत
सौ शैय्या अस्पताल में हो रहा था इलाज, शव का कराया गया पोस्टमार्टम