आजमगढ़ में नदी किनारे पेड़ से गमछा के सहारे फंदे से लटका मिला युवक का शव, जौनपुर निवासी परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के उदियावा गांव के सिवान में गांगी नदी के किनारे बबूल के पेड़ पर सोमवार को दिन में गमछे से फांसी से राजगीर का काम करने वाले युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर औपचारिक कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा।
बरदह थाना क्षेत्र के उदियावा गांव के सिवान में गांगी नदी के किनारे बबूल के पेड़ पर मिले शव की पहचान जिला जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ककोरी देवाकलपुर निवासी राजगिर मिस्त्री 22 वर्षीय अमन राजभर पुत्र मुन्ना के रूप में की गई। वह घर से सोमवार को सुबह सात बजे दैनिक कार्य के लिए घर से दो किलोमीटर दूसरे जिला आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र में चला आया। इसके बाद कैसे घटना हुई इसको लेकर तमाम अटकल लगती रही। राहगीरों ने स्थानीय थाने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया। पिता मुन्ना राजभर ने बताया कि हम लोगो की कोई दुश्मनी नहीं है। कोई हत्या करके पेड़ पर गमछा बांध कर लटका दिया है। युवक आठ माह पूर्व चंडीगढ़ से घर पर आकर रहकर राजगीर का काम करता था। मृतक दो भाई में छोटा था। दो बहन हैं। मां बेला देवी समेत परिजनों का रो रो बुरा हाल रहा। पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेजा गया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मौर्या ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। घटना संदिग्ध लग रही है।

बरदह थाना क्षेत्र में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

उदियावा के सिवान में गांगी नदी के किनारे बबूल के पेड़ पर मिला शव

गमछे के सहारे फांसी से लटका मिला जौनपुर जिला निवासी युवक का शव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *