आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र के बजहा गांव निवासी युवक का शव घर से कुछ दूर पर स्थित एक बगीचा में सोमवार की सुबह छह बजे मिला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले ली। शव का दिन में पोस्टमार्टम कराया गया। बजहा निवासी मोहम्मद नसीम के अनुसार उसका छोटा भाई असलम एक दिन पूर्व शाम को घर से निकला था। सड़क पकड़ कर गांव की तरफ गया था। लेकिन जब दो घंटे बाद नहीं लौटा तब उसकी खोजबीन शुरू हुई।रात दस बजे तक खोजबीन हुई लेकिन नहीं मिला। सुबह छह बजे उसका एक रिश्ते का भाई आ रहा था तब उसने घर से कुछ दूर पर स्थित बगीचे में शव देखने को लेकर जानकारी दी।
जहानागंज थाना के बजहा गांव में हुई घटना
बगीचा में मिली एक दिन पूर्व से लापता युवक की लाश
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कराया पोस्टमार्टम