आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां जी जान से अपना प्रचार प्रसार करने के लिए जुट गई हैं। इसी कड़ी में आगामी 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम आजमगढ़ जिले के मंदुरी एयरपोर्ट के पास प्रस्तावित हुआ है। जिसमें मोदी जी की एक जनसभा है और उसके साथ ही आजमगढ़ एयरपोर्ट और विश्वविद्यालय का भी लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व आजमगढ़ सूचना विभाग की तरफ से अंबेडकर पार्क में बीजेपी सरकार के 10 सालों में किए हुए कार्यों की प्रदर्शनी लगाई गई है। जिसका उद्घाटन आजमगढ़ के बीजेपी जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल द्वारा किया गया। उद्घाटन करने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण पाल द्वारा मीडिया से हुई बातचीत में बताया गया कि यह प्रदर्शनी उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार द्वारा पिछले 10 सालों में जो भी विकास के काम किए गए हैं, उसको आम आदमी भी जान सके, इसलिए यह विकास प्रदर्शनी सूचना विभाग की तरफ से लगाई गई है।
सूचना विभाग की तरफ से अंबेडकर पार्क में लगाई गई प्रदर्शनी
केंद्र व राज्य सरकार के कार्यों की लगाई गई विकास प्रदर्शनी
बीजेपी जिलाध्यक्ष ने पीएम की 10 मार्च की रैली को लेकर किए कई दावे