शहर कोतवाली अंतर्गत सिविल लाइंस चौराहा स्थित पंडित दीनदयाल प्रतिमा के बगल में स्थित पीपल के पेड़ से बुधवार को दिन में एक युवक ने फांसी लगा कर जान देने का प्रयास किया। नजर पड़ते ही स्थानीय लोगों ने दौड़कर उसे बचा लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। शहर कोतवाली प्रभारी शशिमौली पांडेय ने बताया कि बिहार प्रांत के किशनगंज जिला के कोसाधम थाना अंतर्गत फुलवारी गांव निवासी प्रहलाद 30 वर्ष ने बुधवार को दिन में सिविल लाइंस चौराहा स्थित पीपल के पेड़ से मफलर के सहारे फांसी लगाने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने उसे ऐसा करते देख लिया और मौके पर पहुंच कर उसे फंदे से उतर कर बचा लिया। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर रोडवेज चौकी पुसिल मौके पर पहुंची और आत्महत्या का प्रयास करने वाले बिहारी निवासी युवक को चौकी पर ले जाकर पहले भरपेट भोजन कराया। इसके बाद उसका नाम पता पूछ कर परिजनों को घटना की सूचना भी दे दी गई। युवक कुछ मानसिक रूप से बीमार लग रहा है। खाना खाने के बाद वह कुछ चैतन्य हुआ तो बताया कि दो दिन पूर्व वह यहां आया है। वह घर से राजस्थान कमाने जाने की बात कह कर निकला था। फिलहाल पुलिस उसे घर वापस भेजने की कवायद में जुटी है।
Ticker
सिविल लाइन चौराहे पर युवक पंडित दीनदयाल प्रतिमा के बगल में हुई घटना
युवक ने मफलर से पेड़ पर फांसी लगाया, स्थानीय लोगों ने दौड़कर बचाई जान
लोगों ने युवक नीचे उतार कर पुलिस को सौंपा, बिहार निवासी युवक पहुंच गया आजमगढ़