आजमगढ़ जनपद के मेहनगर कस्बे के हरीबांध पोखरा स्थित अपने घर से खेलते खेलते दो बच्चें कहीं गायब हो गए काफी देर तक घर नहीं आए तो परिजनों ने खोज बिन स्टार्ट कर दिया काफी खोजने के बाद जब दोनों मासूम बच्चे कहीं नहीं मिले, मेंहनगर कस्बे के रहने वाले सतनाम सेठ पुत्र गौतम सेठ के दो मासूम बच्चे एक-तीन साल का लड़का व एक 6 साल की लड़की घर से खेलते खेलते कहीं चले गए थे इसी बीच किसी ने मेंहनगर थाने में तैनात कांस्टेबल मुंशी इलियास अली को सूचना दी सूचना पाकर मुंशी ने तुरन्त मेंहनगर कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह को सूचना दिया की कस्बे से दो बच्चे गायब है। इसी क्रम में कस्बा इंचार्ज द्वारा अपने हमराहियो के साथ खोज बिन सुरू कर दी गई पुलिस द्वारा काफी खोज बिन के दौरान दोनो बच्चे देवरिया मोड़ पर मिले कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह दोनो बच्चो को लेकर थाने आए,वहा उपस्थित कस्बे के लोगों से बच्चो की पहचान करवाई गई उसी में से कोई दोनों बच्चो को पहचान गया। व उनके परिजनों को सूचना दिया। सूचना पाकर परिजनों के चेहरे खिल उठे आनन फानन में परिजन मेंहनगर थाने पहुंचे। पुलिस ने दोनों बच्चो को उनके परिजनों को सौंप दिया अपने बच्चो को पाकर परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया।