अपने घर से गायब हुए दो मासूम बच्चों को पुलिस ने खोज कर उनके परिजनों से मिलवाया, बच्चो को पाकर परिजनों के चेहरे खिल उठे

Blog
Spread the love

आजमगढ़ जनपद के मेहनगर कस्बे के हरीबांध पोखरा स्थित अपने घर से खेलते खेलते दो बच्चें कहीं गायब हो गए काफी देर तक घर नहीं आए तो परिजनों ने खोज‌ बिन स्टार्ट कर दिया काफी खोजने के बाद जब दोनों मासूम बच्चे कहीं नहीं मिले, मेंहनगर कस्बे के रहने वाले सतनाम सेठ पुत्र गौतम सेठ के दो मासूम बच्चे एक-तीन साल का लड़का व एक 6 साल की लड़की घर से खेलते खेलते कहीं चले गए थे इसी बीच किसी ने मेंहनगर थाने में तैनात कांस्टेबल मुंशी इलियास अली को सूचना दी सूचना पाकर मुंशी ने तुरन्त मेंहनगर कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह को सूचना दिया की कस्बे से दो बच्चे गायब है। इसी क्रम में कस्बा इंचार्ज द्वारा अपने हमराहियो के साथ खोज बिन सुरू कर दी गई पुलिस द्वारा काफी खोज बिन के दौरान दोनो बच्चे देवरिया मोड़ पर मिले कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह दोनो बच्चो को लेकर थाने आए,वहा उपस्थित कस्बे के लोगों से बच्चो की पहचान करवाई गई उसी में से कोई दोनों बच्चो को पहचान गया। व उनके परिजनों को सूचना दिया। सूचना पाकर परिजनों के चेहरे खिल उठे आनन फानन में परिजन मेंहनगर थाने पहुंचे। पुलिस ने दोनों बच्चो को उनके परिजनों को सौंप दिया अपने बच्चो को पाकर परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *