कूट रचित ढंग से धोखाधड़ी करके फूलपुर बैंक से 15 लाख रुपया लोन लेने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस न्यायालय भेज दिया।
17 फरवरी को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा फूलपुर के प्रबंधक अंकित तिवारी ने तहरीर दिया कि यूनियन बैंक आफ इंडिया की शाखा फूलपुर से कूट रचित ढंग से धोखाधड़ी करके
विनोद प्रजापति पुत्र बुद्धु प्रजापति ग्राम चमराडीह थाना फूलपुर ने 15 लाख रुपया लोन ले लिया। लेकिन लोन का रुपया भी जमा नहीं कर रहा है।
इस मामले में थाना फूलपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 78 बटे 24 धारा 420 ,467 ,468, 471, 506 विनोद प्रजापति पुत्र बुद्धु प्रजापति ग्राम चमराडीह थाना फूलपुर के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक जयप्रकाश पाण्डेय ने उपरोक्त अभियुक्त विनोद प्रजापति को शुक्रवार को लगभग 11 बजे गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय कर दिया।