






आजमगढ़ के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मुड़ियार गांव के कोईराना बस्ती निवासी 24 वर्षीय युवक ने बीती शुक्रवार की रात में अपने घर में कमरे में पंखे में नायलॉन की रस्सी के सहारे फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर में जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय ले आया गया। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बता दें कि मुड़ियार गांव के कोईराना बस्ती निवासी राम प्रताप मौर्य पुत्र रामस्वरूप मौर्य ने मामले में फूलपुर कोतवाली पर तहरीर दी। राम प्रताप के अनुसार उनका 24 वर्षीय पुत्र अतुल मौर्य रात में खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था। परिवार के सदस्य अन्य कमरे में सोए हुए थे। इसी दौरान अपने कमरे में फांसी लगाकर अतुल मौर्य ने आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद परिजनों को इसकी जानकारी हुई। अतुल ने फांसी क्यों लगाई यह कोई नहीं बता पा रहा था।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मुड़ियार में हुई घटना
कोइराना बस्ती में युवक ने अपने घर में की फांसी लगा कर आत्महत्या
परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस, शव का कराया गया पोस्टमार्टम