डी-87 का गैंग लीडर, शातिर दुर्दान्त गो-तस्कर/हिस्ट्रीशीटर अपराधी नौशाद पुलिस मुठभेड़ में घायल

Blog
Spread the love

थाना- बिलरियागंज क्षेत्र का निवासी गैंग डी-87 का गैंग लीडर, शातिर दुर्दान्त गो-तस्कर/हिस्ट्रीशीटर अपराधी नौशाद पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है व एक अन्य गो-तस्कर अपराधी भी गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 02 तमंचा व 03 जिन्दा कारतूस, 02 खोखा कारतूस .315 बोर व 01 मोटरसाकिल बरामद किया गया। बता दें कि रात में दो बजे थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह मय हमराह द्वारा नसीरपुर मोड़ पर चेकिंग की जा रही थी। तभी सूचना मिली कि एक मोटर साईकिल पर सवार दो बदमाश जो शातिर अपराधी व गो-तस्कर हैं, मोहम्मदपुर की तरफ से नसीरपुर की तरफ आने वाले हैं। जो किसी घटना को अन्जाम देने की फिराक में है , इस सूचना पर तत्काल पुलिस बल नसीरपुर मोहम्मदपुर रोड पर बिलरियागंज मोड़ तिराहे के पास पहुँचकर घेरा बन्दी किया। तभी मोहम्मदपुर की तरफ से एक मोटर साईकिल आती दिखाई दी, टार्च की रोशनी में जिस पर दो व्यक्ति सवार दिखाई दिये जिन्हे रोकने के लिए इशारा किया गया तो पुलिस को देखकर एक बदमाश ने पुलिस पार्टी को लक्ष्य करते हुए जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, पुलिस बल द्वारा पर्याप्त चेतावनी के बाद भी फायरिंग की गयी जिसके पश्चात पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंग की गयी जिसमें एक बदमाश के बाए पैर में गोली लगी है, उपचार हेतु जिला अस्पताल आजमगढ़ भेजा गया है। घायल बदमाश की पहचान नौशाद पुत्र अंशार निवासी मोहम्मदपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 38 वर्ष के रुप में हुई । दूसरे गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शहनवाज पुत्र मुस्तकीम निवासी नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 35 वर्ष के रुप में हुई । दोनो अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लिया गया।
अभियुक्तों के कब्जे से 02 देशी तमन्चा, 02 खोखा कारतुस, 03 जिन्दा कारतुस 315 बोर, 850/- रुपये व 01 मोटर साइकिल बरामद हुआ। घायल बदमाश नौशाद गैंग डी-87 का गैंग लीडर है, थाना बिलरियागंज का हिस्ट्रीशीटर (HS No-53A) व टाप टेन अपराधी है। अभियुक्त नौशाद हत्या, गोतस्करी आदि अपराधों में संलिप्त अपराधी है। इसके विरूद्ध पूर्व में गैगस्टर सहित कुल 15 मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त शहनवाज गोतस्करी व गैगस्टर सहित कुल 04 मुकदमें पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग प्रतिबंधित पशु को काटकर बेचते हैं। पहले भी जेल जा चुके हैं। आज नसीरपुर में आवारा प्रतिबंधित पशुओं को पकड़ कर शहनवाज के घर पर काटने के योजना से जा रहे थे कि आप लोगों ने हम लोगो को पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *