आजमगढ़ के संत ने भी लोकसभा चुनाव के लिए सदर सीट के लिए भरी ललकार, कहा- संत हूं, बिना किसी मोह माया के करेंगे जनपद का विकास

Blog
Spread the love

आजमगढ़। जिले के तरवां ब्लॉक क्षेत्र के बेदिया हडोरा गांव निवासी उमाशंकर जी महाराज जो श्री दुर्गा जी ट्रस्ट के डायरेक्टर हैं इन्होंने आजमगढ़ की बदहाल व्यवस्था को देखते हुए चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि लोग चुनाव लड़के आजमगढ़ की जनता को समस्या में डाल रहे हैं और उनकी समस्या को ठीक से सुन भी नहीं रहे हैं। विकास धरातल पर नहीं दिख रहा है जिसको लेकर उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव को लड़ने का फैसला किया है ताकि विकास कार्य हो सके क्योंकि जितने भी प्रत्याशी मैदान में आते हैं वह केवल जुमला ही देते हैं और मैं एक संत हूं मुझे किसी मोह माया से कोई मतलब नहीं है मैं अपनी जनता को परेशान देख रहा हूं और मैं चाहता हूं कि मेरी जनता परेशान ना रहे इसलिए मैं चुनाव मैदान में उतर रहा हूं और अगर जनता मुझे चुनाव जीताती है तो मैं जनता को कोई भी कमी नहीं होने दूंगा और जनता की पूर्ण रूप से सेवा करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्माण करूंगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वह उस पार्टी का स्वागत करेंगे और उस पार्टी से भी चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक योगी होकर जब प्रदेश को चलने का काम कर रहे हैं तो मैं संत होकर आजमगढ़ की अपनी बदहाल जनता की सेवा करना चाह रहा हूं यही मेरा मकसद है और इसी उद्देश्य से मैं चुनाव मैदान में उतरा हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *