







आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र के दीदारगंज गांव निवासी 32 वर्षीय राजन सोनी की जहरीले पदार्थ के सेवन से संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था। शव का शनिवार को पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं पोस्टमार्टम के दौरान मृतक राजन सोनी की भाभी निर्मला सोनी ने मृतक के चाचा मेवालाल सेठ पर कई आरोप लगाए। निर्मला सोनी के अनुसार राजन के पिता की 10 वर्ष पूर्व मौत हुई थी। जिसमें मुकदमा चल रहा था। उनके पक्ष की तरफ से हत्या का आरोप था। तब राजन सोनी ने इस मामले में अपने चाचा को मुकदमा लड़ने के लिए अधिकृत किया था। लेकिन उसके चाचा ने विरोधी पक्ष से काफी धन 30 लाख लेकर समझौता कर लिया। वहीं राजन से मात्र 90 हजार रुपए की ही बात कबूली। इसी में लेनदेन के विवाद को लेकर तनाव चल रहा था। निर्मला के अनुसार उसके पति की भी पहले ही मौत हो चुकी है। इस प्रकार उसके ससुर के बाद उसके पति की और अब देवर की भी मौत हो गई है। उसके पति और देवर ही मात्र दो भाई थे। जबकि उनके चाचा की तरफ से साजिश रची जाती रही। राजन के जहर खाने की बात चाचा पक्ष पहले पता चली।
दीदारगंज निवासी सराफा कारोबारी की मौत का मामला
मामले में मृतक की भाभी ने चाचा पर लगाया आरोप
संदिग्ध हालत में जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई थी मौत, शव का हुआ पोस्टमार्टम