शॉर्ट सर्किट से खेत में गेहूं की फसल में लगी आग, दो स्थानों पर करीब तीन तीन बीघा की फसल जलकर राख

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के महुआरी गांव में शॉर्ट सर्किट की वजह से गेहूं के खेत में आग लग गई जिसमें करीब तीन बीघा खेत में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। गांव के लोगों के सहयोग से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक गेहूं की तीन बीघा फसल जलकर राख हो गई थी। महुआरी ग्राम निवासी वीरेंद्र कनौजिया पुत्र जंग बहादुर, रामजतन सरोज पुत्र धीरजू ग्राम महुआरी, दिनेश गौड़ निवासी ग्राम जमुआवा के गेहूं के खेत में आग लगी थी। बता दें कि गांव के कुछ लोग जब गेहूं के खेत में आग की लपट को देखे तब लोगों को इकट्ठा किए। ग्रामीण बाल्टी लेकर मौके पर पहुंच गए। लोगों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। पीड़ित लोगों ने बताया कि हल्का लेखपाल को जानकारी दे दी गई। जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी। बरदह थाना क्षेत्र के शकरपुर कनोना गांव में भी रविवार को दोपहर में शार्ट सर्किट से तीन बीघा खेत में गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने अपने संसाधनों से आग पर काबू पाकर अन्य खेत की गेहूं की फसल को जलने से बचाया। फिलहाल गांव के गिरी यादव के दस बिस्वा, कतवारू यादव के दस बिस्वा, रामचन्द्र के दस बिस्वा, सूर्यानाथ के डेढ़ बीघा खेत में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। वही ग्रामीणों ने बताया कि फायर ब्रिगेड को फोन करने का प्रयास किया लेकिन नेटवर्क की समस्या से फोन नही लगा।

महुआरी व शकरपुर कनोना गांव में खेत में लगी आग

शार्ट सर्किट से खेत में गेहूं की फसल में लगी आग

दोनों स्थानों पर करीब तीन तीन बीघा की फसल जलकर राख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *