







आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के बड़गहन कॉलेज के पास मंगलवार की शाम को दो बाइक की टक्कर में एक बाइक पर सवार किशोर की मौत हुई थी। पहले तो परिजन शव को हादसे के बाद पैतृक गांव गंभीरपुर थाना के रामपुर अंदोई लेते गए। लेकिन कई घंटे के बाद शव को पुलिस ने कब्जे में लिया और बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक किशोर का नाम जय सिंह था। वह बरदह बाजार में अपनी मां के रहता था। उसकी मां अपनी डिस्पेंसरी चलाती है। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे उसके चाचा डॉक्टर प्रमोद सिंह ने बताया कि जय सिंह अपने एक दोस्त के साथ बाइक से सब्जी लेने जा रहा था तभी एक मोड़ पर दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। जय सिंह की जहां मौत हुई वहीं उसके साथ सवार उसका साथी बाल बाल बच गया और उसको हल्की चोट लगी।
बरदह थाना क्षेत्र के बड़गहन कॉलेज के पास दो बाइक की टक्कर का मामला
एक बाइक पर सवार एक किशोर की हुई थी मौत, जबकि उसके साथी को हल्की चोट आई
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर अंदोई गांव का निवासी था मृतक