नहर पुलिया के पास से चोरी गये मोबाइल व अवैध असलहा कारतूस के साथ 02 अभियुक्त किए गए गिरफ्तार

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के थाना जहानागंज क्षेत्र के करनपुर नहर पुलिया के पास से बुधवार को चोरी गये मोबाइल व अवैध असलहा कारतूस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार किए। वादी मनोज सरोज पुत्र स्व बदरी सरोज निवासी अकबेलपुर थाना जहानागंज आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया था कि दिनांक 29 मार्च 2024 को समय करीब 9 बजे खुद के घर के सामने चण्डेशर से पीजीआई जाने वाले रास्ते पर सड़क पार करते समय उसकी मोबाईल, जो सड़क पर गिर गई थी। पीछे से एक मोटरसाइकिल पर आते हुए 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोबाईल उठा लिया गया, मोबाईल मांगने पर हाथ में लिये कोई सामान दिखाते हुये धमकाते हुये बाइकसवार भाग गए, इसके सम्बन्ध में थाना जहानागंज पर मु0अ0सं0-155/2024 धारा 382/506 आईपीसी बनाम 02 व्यक्ति नाम व पता अज्ञात पंजीकृत विवेचना प्रारम्भ की गयी।
विवेचना के दौरान मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त सुभम सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी ग्राम गम्भीरबन थाना जहानागंज उम्र 22 वर्ष, मुकेश सिंह पुत्र बाबूराम सिंह निवासी दयालपुर गम्भीरबन थाना जहानागंज उम्र 20 वर्ष का नाम प्रकाश में आया। बुधवार को उ0नि0 बेचू प्रसाद यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1. सुभम सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी ग्राम गम्भीरबन थाना जहानागंज उम्र 22 वर्ष, 2. मुकेश सिंह पुत्र बाबूराम सिंह निवासी दयालपुर गम्भीरबन थाना जहानागंज उम्र 20 वर्ष को चोरी गये मोबाइल व अवैध असलहा कारतूस के साथ करनपुर नहर पुलिया के पास से दिन में गिरफ्तार कर लिया गया ।
मोबाइल बरामदगी के आधार पर 411 आईपीसी की बढोत्तरी की गयी है तथा अभियुक्तगण के पास से अदद देशी तमन्चा 315 बोर व 01अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 156/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सुभम सिंह उपरोक्त पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *