








आजमगढ़ में गुरुवार को सुबह ईद की नमाज पढ़ी जाएगी। अलग-अलग स्थान पर अलग-अलग समय पर ईद की नमाज पढ़ी जाएगी। ईद की नमाज के साथ ही ईद के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने को लेकर जनपद भर में व्यापक तौर पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बुधवार की शाम को बताया कि आजमगढ़ जनपद में 249 ईदगाहों पर तथा 336 मस्जिदों पर ईद की नमाज पढ़ी जाएगी। ईद के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने को लेकर सभी थानों की पुलिस फोर्स, पीएसी, पुलिस लाइन की फोर्स, महिला कांस्टेबल, एलआईयू, पुलिस ऑफिस के जवानों की तैनाती की गई है।