







आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के बच्चे पैदा न करने और बेरोजगारी के मुद्दे पर वायरल वीडियो को लेकर सपा प्रदेश प्रवक्ता अशोक यादव ने जिला सपा कार्यालय में निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बचपन में हम लोग एक मूर्ख बंदर की कहानी पढ़ते थे जिसमें बंदर राजा के प्रति अपनी स्वामी भक्ति दिखाने के लिए राजा की नाक पर बैठी मक्खी को तलवार से उड़ाने के चक्कर में राजा की नाक काट देता है। यह कहानी इसलिए याद आ गई अभी एक दिन पहले आजमगढ़ से भाजपा सांसद दिनेश लाल निरहुआ की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वह कहते पाए जा रहे हैं कि माननीय योगी जी और माननीय मोदी जी ने बच्चे पैदा नहीं किये, बच्चे पैदा करने से जनसंख्या बढ़ती है और बेरोजगारी बढ़ती है,
इस तरह का अपमानजनक और अभद्र बयान एक संन्यासी मुख्यमंत्री के लिए उचित नहीं है इस बयान से देश और प्रदेश के लोगों की भावनाएं आहत हुई है खास तौर से बेरोजगारों और नौजवानों की, निरहुआ जी के इस बयान को संज्ञान में लेकर के पार्टी को और चुनाव आयोग को अनुशात्मक कार्रवाई करनी चाहिए, समाजवादी पार्टी निरहुआ जी के इस बयान का कड़ी शब्दों में निंदा करती है।