आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत देवारा खास राजा ग्राम सभा के बगहवा के पूरवा में मंगलवार शाम लगभग 5:00 बजे अज्ञात कारणों से रिहायशी मंडईयों में आग लग गई आग लगने से पूरे गांव में हाहाकार मच गया । वही रिहायशी मंडईयों रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया जिससे कई लोग बेघर हो गए । ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा देवारा खास राजा के बगहवा के पूरा गांव निवासी राजेश यादव पुत्र रामकिशन यादव की तीन रिहायशी मंडई, भागवत यादव पुत्र पतिराज यादव की दो रिहायशी मंडई, राजाराम पुत्र किनमुन की दो रिहायशी मंडई, और ओमप्रकाश पुत्र भागवत की दो कैटरेन मंडई में अज्ञात कारणों से आग लगने से जल गई वहीं मंडईयों में रखा गृहस्थी का सामान गेहूं, चावल, रजाई गद्दा, खटिया, अन्य सामान जलकर खाक हो गए । आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई परंतु वाहन समय से नहीं आ पाया कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया । गनीमत की बात रही की अग्नि पीड़ित के परिजन खेत में कार्य कर रहे थे अन्यथा जनहानि भी हो सकती थी । वहीं सूचना पाकर रौनापार थाना के उप निरीक्षक मधुसूदन मिश्रा व मय हमराह फोर्स मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जांच पड़ताल में जुट गए । इस संबंध में गांव के ग्राम प्रधान राम सिंगार यादव ने बताया कि अज्ञात कारणों से आग लगी है और लोगों का काफी नुकसान हो गया है इसकी सूचना तहसील प्रशासन को दे दी गई है।
अज्ञात कारणों से रिहायशी मंडईयो में लगी आग
गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ खाक
कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू