कवि सम्राट अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध की प्रतिमा पर जयंती के अवसर पर पत्रकारों ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

Blog
Spread the love

आजमगढ़ जिले के निजामाबाद कस्बा स्थित कवि सम्राट अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध कि प्रतिमा पर आज 15 अप्रैल पर उनके जयंती के अवसर पर पत्रकारों ने उनके मूर्ति पर माल्यार्पण किया है और वही भारतीय पत्रकार संघ आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र नाथ मिश्र के नेतृत्व में संगठन के पत्रकारों ने हिंदी खडी बोली के जनक कवि सम्राट अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी कृतियों पर चर्चा करते हुए हिन्दी साहित्य में उनके द्वारा देश को दिए गए योगदान पर चर्चा कर उसे जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र नाथ मिश्र ने कहा कि हरिऔध जी ने वैदेही वनवास रसकलस चुभते चौपदे चोखे चौपदे अधखिला फूल पारिजात ठेठ हिन्दी का ठाठ आदि रचनाओं के द्वारा समूचे भारत को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किए इस महान बिभूति के नाम पर जनपद में कुछ बिशेष देखने को नहीं मिलता हरिऔध जी का पैतृक आवास भी खंडहर में तब्दील पड़ा है बाईपास तिराहे पर लगी मूर्ति भी उपेक्षा का शिकार है जबकि ऐसी धरोहरों को सुरक्षित कर यहां पर पुस्तकालय आदि का निर्माण होना चाहिए जिससे कि प्रेरणा लेकर देश की युवा पीढ़ी अपना भविष्य संवार सके।और इस अवसर पर वीरेन्द्र नाथ मिश्र राकेश पाठक डॉक्टर शाहनवाज खान विजय कुमार सोनकर शाह आलम फराही मोहम्मद सादिक आज़म खान रवी पाठक धीरज तिवारी सर्वेश तिवारी अबुजर आज़मी रंजीत चौहान जयहिंद यादव अजय कुमार आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *