







आजमगढ़ जिले के निजामाबाद कस्बा स्थित कवि सम्राट अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध कि प्रतिमा पर आज 15 अप्रैल पर उनके जयंती के अवसर पर पत्रकारों ने उनके मूर्ति पर माल्यार्पण किया है और वही भारतीय पत्रकार संघ आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र नाथ मिश्र के नेतृत्व में संगठन के पत्रकारों ने हिंदी खडी बोली के जनक कवि सम्राट अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी कृतियों पर चर्चा करते हुए हिन्दी साहित्य में उनके द्वारा देश को दिए गए योगदान पर चर्चा कर उसे जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र नाथ मिश्र ने कहा कि हरिऔध जी ने वैदेही वनवास रसकलस चुभते चौपदे चोखे चौपदे अधखिला फूल पारिजात ठेठ हिन्दी का ठाठ आदि रचनाओं के द्वारा समूचे भारत को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किए इस महान बिभूति के नाम पर जनपद में कुछ बिशेष देखने को नहीं मिलता हरिऔध जी का पैतृक आवास भी खंडहर में तब्दील पड़ा है बाईपास तिराहे पर लगी मूर्ति भी उपेक्षा का शिकार है जबकि ऐसी धरोहरों को सुरक्षित कर यहां पर पुस्तकालय आदि का निर्माण होना चाहिए जिससे कि प्रेरणा लेकर देश की युवा पीढ़ी अपना भविष्य संवार सके।और इस अवसर पर वीरेन्द्र नाथ मिश्र राकेश पाठक डॉक्टर शाहनवाज खान विजय कुमार सोनकर शाह आलम फराही मोहम्मद सादिक आज़म खान रवी पाठक धीरज तिवारी सर्वेश तिवारी अबुजर आज़मी रंजीत चौहान जयहिंद यादव अजय कुमार आदि पत्रकार उपस्थित रहे।