पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा सोमवार को एसपी कार्यालय पर PRD जवान को अच्छे कार्य हेतु प्रशस्त्रि पत्र व मोमेन्टो सहित नकद पुरस्कार दे कर सम्मानित और प्रोत्साहित किया गया। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा पुलिस लाइन आजमगढ़ में स्थित एसपी कार्यालय में PRD जवान अमला प्रसाद को शहर कोतवाली क्षेत्र के बवाली मोड़ पर ड्यूटी के दौरान बच्चो व बुजुर्गो को सुरक्षित रोड क्रास कराने के सम्बन्ध में प्रशस्त्रि पत्र व मोमेन्टो सहित नकद पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया। बवाली मोड़ बहुत ही व्यस्त चौराहा है और लगातार छोटे बड़े वाहनों के आने जाने के चलते बच्चों और बुजुर्गों को रोड क्रॉस करने में बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में किसी भी हादसे की संभावना हमेशा बनी रहती है। वहीं पीआरडी जवान अमला प्रसाद हमेशा ड्यूटी के दौरान तत्पर दिखाई देते हैं।