आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के आरटीओ ऑफिस के पास 6 अप्रैल को दिन में करीब ढाई बजे कार ने पीछे से बाइक को धक्का मार दिया था। घटना में 50 वर्षीय यदुनाथ चौहान पुत्र स्वर्गीय रामराज निवासी गांव अमगिलिया थाना अहिरौला गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाइक गांव का ही संतोष चौहान चला रहा था जिसको हल्की चोट आई थी। घटना के बाद से जिला अस्पताल में भर्ती यदुनाथ चौहान की रविवार की रात में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक पीओपी टाइल पत्थर लगाने का काम करते थे। मृतक को एक पुत्र एक पुत्री है।