अन्तर्प्रान्तीय लुटेरा व D-27 के गैंग लीडर, जालसाज, जनपद स्तर पर चिन्हित टॉप टेन अपराधी मो उमेर उर्फ बादशाह ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

Blog
Spread the love

शातिर अपराधी मोहम्मद उमेर उर्फ बादशाह पुत्र शमशाद निवासी संजरपुर थाना सरायमीर, आजमगढ़ के द्वारा पूर्व में लूट व रंगदारी की कई घटनाए की गयी थी जिनका विवरण भी है। जिसमें दिनांक 10.06.2015 को अभियुक्त उमैर द्वारा अपने साथियो इन्द्रभान उर्फ इन्दु व रईश के साथ मिलकर वशिक अहमद पुत्र याकूब निवासी पवई लाडपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ जो ईसार पेट्रोल पम्प के मैनेजर थे का तीन लाख 81 हजार रुपया लूट लिया गया जिसके सम्बन्ध मे मु0अ0सं0- 103/15 धारा 392 भादवि पंजीकृत कराया गया था अभियुक्तो का नाम विवेचना से प्रकाश मे आया। दिनांक 27.16.2015 को अभियुक्त उमैर द्वारा सह अपराधी मो0 सारिक व मो0 सलमान के साथ मिलकर वादी मुकदमा संजय कुमार पुत्र जियालाल निवासी अरारा थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ की बहन का चैन छिनकर भाग गये जिसके सम्बन्ध मे थाना सरायमीर पर मु0अ0सं0- 115/2015 धारा 392 भादवि पंजीकृत हुआ तथा विवेचना से धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी हुई अभियुक्तों का नाम विवेचना से प्रकाश मे आया ।
वादी बेलाल अहमद पुत्र अब्दुल अव्वल निवासी चकिया थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ अभियुक्तगण उमैर व सलमान द्वारा मोबाईल फोन से 40 हजार रुपया रंगदारी मांगी गयी और न देने पर हत्या की धमकी दी गयी जिसके सम्बन्ध मे थाना सरायमीर पर मु0अ0सं0- 118/17 धारा 386/506 भादवि पंजीकृत हुआ जिसमें बाद विवेचना आरोप पत्र मा0 न्यायालय प्रेषित किया गया ।
इसके विरुद्ध मु0अ0स0 47/21 धारा 419/420/399/352/402 भा0दवि0 व 3/4/25 आर्मस एक्ट थाना मानकचौक जिला जयपुर राजस्थान मे पंजीकृत है । जिसमे फरार चल रहा है। 
अभियुक्त मोहम्मद उमेर उर्फ बादशाह उपरोक्त एक शातिर अपराधी है। अभियुक्त के विरूद्ध लूट, रंगदारी, धोखाधड़ी, हत्या का प्रयास अन्य जघन्य अपराधों में जनपद आजमगढ़ व राजस्थान में कुल 19 मुकदमें पंजीकृत है।

उपरोक्त मुकदमो में अभियुक्त उमैर मा0 न्यायालय से जमानत के बाद फरार चल रहा था तथा जमानत पर बाहर रहकर इसके द्वारा D-27 गैंग का संचालन किया जा रहा था तथा आपराधिक गतिविधियो को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस के लगातार दबिश में दबाव के कारण इसके द्वारा दिनांक 24.04.2024 को मा0 न्यायालय के समक्ष निम्न लिखित मुकदमों में आत्मसमर्पण किया गया है ।
क्र0सं0 मु0अ0सं0 मु0नं0 धारा थाना जनपद
1 132/09 1019/09 4/25 आर्म्स एक्ट सरायमीर आजमगढ़
2 103/15 4028/15 392 भादवि सरायमीर आजमगढ़
3 115/15 114/16 392/411 भादवि सरायमीर आजमगढ़
4 125/15 8014/17 174A भादवि सरायमीर आजमगढ़
5 118/17 5251/17 386/506 भादवि सरायमीर आजमगढ़

*आपराधिक इतिहास- मो0 उमैर उर्फ बादशाह पुत्र शमशाद निवासी संजरपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।*

1. मु0अ0सं0 84/06 धारा 147, 149, 323, 506 भादवि थाना सरायमीर

2. मु0अ0सं0 132/09 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सरामयीर


3.मु0अ0सं0 170/15 धारा ¾ गुण्डा अधिनियम थाना सरामयीर
4.मु0अ0सं0 93/15 धारा 392 भादवि थाना निजामाबाद
5.मु0अ0सं0 125/15 धारा 174ए भादवि थाना सरामयीर
6.मु0अ0सं0 115/15 धारा 392, 411 भादवि थाना सरायमीर
7.मु0अ0सं0 103/15 धारा 392, 411 भादवि थाना सरायमीर
8.मु0अ0सं0 74/15 धारा 147,148,30,504 भादवि व 3(1)(2)5 SC /ST एक्ट व 7 सीएलए थाना सरायमीर आजमगढ़
9.मु0अ0सं0 102/16 धारा 419,120,399,352. 402. भादवि व 3/4/25 आर्म्स एक्ट थाना माजक चौक जयपुर
10.मु0अ0सं0 84/16 धारा 3(1) गैगैस्टर एक्ट
11.मु0अ0सं0 185/18 धारा 174ए भादवि थाना रानी की सरायमीर आजमगढ़
12.मु0अ0सं0 113/18 धारा 307 भादवि थाना रानी की सरायमीर आजमगढ़
13.मु0अ0सं0 099/18 धारा 395, 421 भादवि थाना रानी की सराय
14.मु0अ0सं0 128/18 धारा 307/41/411  भादवि थाना सरायमीर
15.मु0अ0सं0 63/19 धारा 147, 148, 323, 324, 353 भादवि थाना सिधारी आजमगढ़

16. मु0अ0सं0 नील/22 धारा गुण्डा अधिनियम

17. मु0अ0स0 197/22 धारा 3(1) up गैंगेस्टर एक्ट थाना सरायमीर आजमगढ़

18. मु0अ0स0 102/16 धारा 419/420/399/352/402 भादवि व 3/4/25 आर्म्स एक्ट  थाना मानकचौक जयपुर राजस्थान

19. 146/24 धारा 323/504/506 भादवि व 3(1) द, 3(1)ध, 3(2)va sc/st एक्ट थाना निजामबाद आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *