बता दें कि दिनांक 24/06/23 को वादिनी मुकदमा ग्राम शिवपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ के लिखित तहरीर पर थाना महराजगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 198/23 धारा 363/366/504/506 आईपीसी बनाम अभियुक्त लखन्द्र पुत्र सरमुख राम ग्राम शिवपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया था। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपृह्रता व अभियुक्त लखन्द्र पुत्र सरमुख राम के घर पर व मिलने के सम्भावित स्थानो पर बार बार दबिश दिया गया परन्तु अभियुक्त उपरोक्त न तो गिरफ्तार हो सका न ही मा0न्याया0 में आत्मसमर्पण किया। मा0न्याया0 ACJM 11 आजमगढ़ द्वारा अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में एनबीडबलू जारी किया गया था। जारी होने के उपरान्त बार बार दबिश देने के बावजूद भी अभियुक्त गिरफ्तार नही हो सका दिनांक 22/04/24 को मा0न्याया0 द्वारा अभियुक्त लखन्द्र उपरोक्त के खिलाफ धारा 82 सीआरपीसी का प्रोसेस जारी किया गया ।
गुरुवार को व0उ0नि0 दल प्रताप सिंह मय हमराह हे0का0 सुभाष चन्द्र् यादव के साथ 82 सीआरपीसी की तामिला हेतु ढूगढुगी बजाई गयी । अभियुक्त के घर के मुख्य भाग पर 82 सीआरपीसी की नोटिस को चस्पा कर मा0न्याया0 के आदेश से ग्रामवासियों को अवगत कराया गया ।