
आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के दौना गांव में एक किशोर की गला रेतकर हत्या किए जाने के प्रयास का मामला सामने आया है।
युवक पर आरोप है कि वह अपने घर ले जाकर एक 9 साल के बच्चे पर हमलावर हो गया। जहां तेज़ धारदार हथियार से उसका गला काटने की कोशिश की। परिजन जब कुछ देर बाद उन्हें बच्चा नहीं देखा तो खोजबीन शुरू की। उस दौरान युवक से ही पूछताछ की तो पहले उसने इनकार किया। वहीं परिजन जब उसके घर में घुसे तो देखा उनका बच्चा लहूलुहान हालत में पड़ा था। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
अपने नाना के घर आया था किशोर
आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में नेगवां गांव मुहम्मद असजद 9 वर्ष अपने नाना हाजी फिरोज़ अहमद के घर जिले के देवगांव थाना अंतर्गत दौना गांव आया था। किशोर नाना के साथ फज्र की नमाज़ अदा करने गया और नमाज़ के बाद हाजी फिरोज़ अहमद नमाज़ अदा करने के लिए रुक गये। जबकि असजद अकेले ही घर लौट रहा था। इसी दौरान दौना गांव का ही एक युवक साकिब उसे अपने घर लेकर गया, आरोप है कि वह बच्चे का गला रेतने लगा। काफी देर तक बच्चा घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। शक के आधार पर जब वे आरोपी साकिब के घर पहुंचे तो उसने पहले बच्चे के वहां होने से इनकार किया, लेकिन जब परिजन अंदर गए तो देखे कि असजद घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। परिजनों ने तुरंत बच्चे को बाहर निकाला और चिकित्सक के पास ले गए तथा पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच तथा कार्यवाही में जुट गई। इस मामले में पुलिस परिजनों की तहरीर पर आरोपी को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कर रही है। वहीं बच्चे की हालत अभी सामान्य बताई जा रही है।
