







आजमगढ़ के निजामाबाद थाना क्षेत्र के परिहार के समीप सरायमीर मार्ग पर बारात में गए युवक की शुक्रवार की रात में सड़क हादसे में मौत हो गई। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। तहबरपुर थाना क्षेत्र के पुरा अचानक निवासी 20 वर्षीय अवनीश उर्फ अभिषेक यादव शुक्रवार को शाम को शादी में शामिल होने नैपुरा से फरिहा बारात में गए थे। रथ में पीछे जा रहे थे जिसके बाद चार पहिया वाहन से टक्कर लगने से अवनीश की मौत हो गई। अवनीश छात्र था।