शिब्ली नेशनल कॉलेज में छात्राओं से बात करने पर असिस्टेंट प्रोफेसर पर हमला, मारपीट कर तमंचा लहराया, अमन चैन बिगाड़ने का आरोप लगा प्रिंसिपल ने 2 नामजद समेत 6 पर कराया मुकदमा दर्ज

Blog
Spread the love

आजमगढ़ में शिब्ली नेशनल कॉलेज में कुछ मनबढ़ युवकों की गुंडई का मामला प्रकाश में आया है। कॉलेज में समाज शास्त्र विभाग की 24 अप्रैल को फेयरवेल पार्टी थी। जिसमें शामिल होने विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर आशुतोष महेश्वरी जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में गैलरी में छात्राएं भी थीं। दोनों वर्ग की छात्राओं से सामान्य बातचीत करते जाते शिक्षक का वीडियो बना लिया गया। जिसको अराजक तत्वों ने अपने सोशल मीडिया पर अपलोड कर हिंदू मुस्लिम कर भड़काने का प्रयास किया। इसी को लेकर पूर्व छात्र सिमनान निवासी डुगडुगवां शहर कोतवाली, ओसामा पुत्र रईस निवासी बाज बहादुर शहर कोतवाली व अन्य चार लोगों ने शुक्रवार को दिन में कॉलेज पहुंच कर समाज शास्त्र विभाग में जा कर असिस्टेंट प्रोफेसर पर हमला बोल दिया। उनसे मारपीट गाली गलौज कर तमंचा लहरा कर धमकी दी। वर्तमान में सेमेस्टर की परीक्षा चल रही है। शोर मचने पर विभाग अध्यक्ष नोमान अहमद व अन्य प्रवक्ता के साथ लोग बीच बचाव करने लगे। हमलावर भागने लगे। जिसके बाद लोगों ने ओसामा को पकड़ लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ब्रह्मस्थान चौकी पुलिस को ओसामा को सौंप दिया गया। मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल अफसर अली की तहरीर पर सिमनान, ओसामा व चार अज्ञात लोगों पर धारा विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *