







आजमगढ़ के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा संयुक्त रूप से आज इटौरा स्थित मंडलीय कारागार आजमगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी, कैंटीन, भोजनालय, अस्पताल, बैरक एवं जेल परिसर आदि की सघन चेकिंग की गई। कैदियों से वार्ता की गयी एवं उनकी समस्याओं, सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। इसी के साथ ही जेल परिसर की साफ-सफाई समेत अन्य के सम्बन्ध में कारागार कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल, सहायक पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल, प्रशिक्षणाधीन क्षेत्राधिकारी नीतीश गर्ग एवं जिला कारागार के अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों के पहुंचने पर कारागार में हड़कंप की स्थिति रही। लोकसभा चुनाव के दौरान अधिकारियों की कारगर में चेकिंग को लेकर अटकल लगती रही। लेकिन कारागार में कोई आपत्तिजनक वस्तु न मिलने की बात कही गई।