
आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा गांव में बाइक से जा रहे पति-पत्नी की बाइक ब्रेकर पर उछल गई जिससे पीछे बैठी पत्नी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई घायल महिला को आजमगढ़ शहर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। जहां हालत में सुधार न होने पर उसको जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जिला अस्पताल में भर्ती होने के कुछ देर बाद ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका का नाम 21 वर्षीय मुंद्रिका पत्नी बृजेश निवासिनी बड़सरा आईमा थाना कप्तानगंज था। वह अपने पति के साथ 5 जून को दिन में बाजार जा रही थी लेकिन रास्ते में गौरा गांव के पास ब्रेकर पर बाइक उछल गई थी। जिससे मुंद्रिका गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी। सुनते हैं परिजन ने क्या जानकारी दी।