पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा आपराधिक कृत्य चोरी व हवाला कारोबार से सम्बन्धित 03 गैंग का पंजीकरण कराया गया। जिसमें आपराधिक (चोरी) से 04, व आपराधिक (हवाला कारोबार) से 05 (कुल 09) अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु उपरोक्त गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध किया गया है। थाना सरायमीर से संबंधित अभियुक्त प्रिन्स कुमार पुत्र रामअजोर निवासी वार्सेपुर थाना दीदारगंज संगठित गैंग बनाकर भैस चोरी व मोटर-साइकिल चोरी करने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इसके गिरोह को सूचीबद्ध (आपराधिक गैंग के रूप में किया गया है। जिसका सदस्य प्रदीप पुत्र राममूरत निवासी सैदमुइया थाना गम्भीरपुर है। गैंग का कोड नंबर- डी- 237 होगा। थाना सरायमीर से संबंधित अभियुक्त अब्दुल मन्नान पुत्र स्व0 एहरार निवासी ककरहटा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर फर्जी आधार कार्ड का उपयोग कर अपनी पहचान को छुपाकर अवैध व हवाला के पैसों का कारोबार करने जैसा अपराध कारित कर रहा है। इसके गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध” (आपराधिक गैंग) के रूप में किया गया है। इसका कोड नंबर-डी-238 होगा।
गिरोह में मो0 आसिफ पुत्र मो0 इरफान निवासी ककरहटा थाना कोतवाली, अजर पुत्र अफजाल निवासी ककरहटा, नजीब अख्तर पुत्र स्व0 नसीम अख्तर निवासी कटरा थाना मुबारकपुर, अत्तु उर्फ आफताब पुत्र फजल्लूर्रहमान निवासी इसरोली थाना सरायमीर शामिल हैं। थाना मुबारकपुर से संबंधित अभियुक्त अबू ओसामा उर्फ अबू सहमा पुत्र अब्दुल वली निवासी इस्लामपुरा थाना मुबारकपुर एक संगठित गैंग बनाकर मोटरसाइकिल चोरी करने जैसे अपराध कारित कर रहा है। गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध” (आपराधिक गैंग) के रूप में किया गया है। इसका कोड नंबर डी-239 होगा। गैंग का सदस्य मो0 आलम पुत्र मो0 जुम्मन निवासी सलारपुर थाना मुबारकपुर है।