







आजमगढ़ के कलेक्ट्रेट के कक्ष नंबर 14 और कक्ष नंबर 32 में गुरुवार को लगातार चौथे दिन भी नामांकन की कार्रवाई की गई। लोक सभा क्षेत्र 69-आजमगढ़ के लिए नागरिक विकास पार्टी से जसवन्त सिंह ने 01 सेट में, संतोष निर्दल ने 01 सेट में, भारतीय समता समाज पार्टी से पवन कुमार सिंह ने 01 सेट में एवं सुशील कुमार उपाध्याय निर्दल द्वारा 01 सेट नामांकन पत्र लिया गया। इस प्रकार 04 प्रत्याशियों द्वारा कुल 04 नामांकन पत्र लिया गया।
इसी के साथ ही लोक सभा 69-आजमगढ़ के लिए राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) से सुग्रीव ने 01 सेट में एवं पंकज कुमार यादव निर्दलीय ने 02 सेट में अपना नामांकन पत्र जमा किया। बता दें कि आजमगढ़ में छठवें चरण में 25 मई को होने वाले मतदान के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 6 मई है। भाजपा और सपा के प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन तीसरे दिन कर दिया था।