







आजमगढ़ गोरखपुर मार्ग पर जीयनपुर कोतवाली के गोड़ारी गांव के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार अधेड़ को टक्कर मार दी। इसके अलावा पैदल जा रहा एक अन्य अज्ञात युवक की घायल हुआ। बाइक सवार अधेड़ को लेकर जिला अस्पताल आ रहे थे लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। दिन में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों के अनुसार मृतक 55 वर्षीय राम प्रसाद यादव जीयनपुर कोतवाली के जमीन हरखोरी धनछुला के रहने वाले थे। स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारी थे और ड्यूटी पर जाने के लिए निकले थे। घर से अकेले ही बाइक से जिला मुख्यालय के लिए निकले थे लेकिन रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गए। जिला मुख्यालय से बस पकड़कर ड्यूटी पर जाना था।