
आजमगढ़ के बरदह थाना के बरदह चौराहा पर नौ दिसंबर को जौनपुर की तरफ से आ रही कार डिवाइडर से टकराने के बाद सब्जी की दुकान में घुस गई थी। घटना में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई थी वहीं तीन लोग लोग घायल हुए थे। इसी घायल में एक 20 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान वाराणसी में बुधवार की शाम को मौत हो गई। परिजन शव लेकर घर आए। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गुरुवार को पोस्टमॉर्टम कराया। बता दें कि जौनपुर जिला के गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के तरसन गांव का निवासी 20 वर्षीय प्रियांशु पुत्र पप्पू भारती बरदह थाना के बड़गहन गांव में ननिहाल में रहता था। 9 तारीख की रात 8 बजे के लगभग सब्जी लेने मनीष के साथ गया था। डब्बू की दुकान से सब्जी लेते समय तेज रफ्तार से आई कार की टक्कर से मनीष और डब्बू की मौके पर मौत हो गई थी। वही प्रियांशु समेत तीन के गंभीर रूप से घायल होने पर डॉक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। परिजन वाराणसी में भर्ती कराये थे जहां इलाज के दौरान बुधवार की शाम को मौत हो गई थी। मृतक आईटीआई का छात्र था। दो भाई दो बहन में सबसे बड़ा था।