

श्रमप्रवर्तन अधिकारी व थाना एएचटीयू की संयुक्त टीम द्वारा अतरौलिया में ईंट भट्ठा मजदूरों को बंधक बनाए जाने की सूचना पर छापामारी कर उपरोक्त स्थल से 16 बंधक मजदूरों को छुड़ाया और जिला मुख्यालय पर लाकर औपचारिक कार्रवाई कर सभी मजदूरों को उनके घर विलासपुर छत्तीसगढ़ के लिए जौनपुर रेलवे स्टेशन से भिजवाया।

बता दें कि अतरौलिया में जितेन्द्र के ईंट भट्ठा पर 16 मजदूरो को बंधक बनाने की सूचना पर श्रमप्रवर्तन अधिकारी व थाना एएचटीयू की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर उपरोक्त बंधक बनाये गये मजदूरो को मुक्त कराया गया। भट्ठा मालिक जितेन्द्र यादव ग्राम दारुपुर थाना अतरौलिया से सभी मजदूरों को उनकी मजदूरी व यात्रा भत्ता दिलवाकर रेलवे स्टेशन जौनपुर से विलासपुर छत्तीसगढ़ उनके गन्तव्य स्थान हेतु रवाना किया गया।