




आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के खरिहानी स्थित बंसरिया की बाग में मंगलवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने जनसभा को संबोधित किया। इससे पूर्व डिंपल यादव लखनऊ से प्राइवेट प्लेन से आजमगढ़ के मंदुरी स्थित हवाई पट्टी पर पहुंची। जहां से हेलीकॉप्टर से मेंहनगर के खरिहानी के बंसरिया के बाग में पहुंची। इस दौरान डिंपल यादव के साथ ही उनके हेलिकॉप्टर को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वही उनके रिश्ते के देवर धर्मेंद्र यादव समेत अन्य ने डिंपल यादव का स्वागत किया। इस दौरान डिंपल यादव ने अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी से की और अपने पार्टी और परिवार के आजमगढ़ से रिश्ते को दोहराया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ही भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी। बता दे की एक तरफ जहां डिंपल यादव खरिहानी के बंसरिया के बाग में सभा को संबोधित कर रही थी वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव भी आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र के खरेवा मोड पर जनसभा में पहुंचे थे दोनों के अलग-अलग कार्यक्रम थे।