75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे कोटवा स्थित पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र कार्यालय पर झंडारोहण किया गया। पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र अखिलेश कुमार ने झंडारोहण किया। अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र अखिलेश कुमार द्वारा परिक्षेत्र कार्यालय पर ही ध्वजारोहण करने के बाद समस्त अधिकारियों और कर्मचारीगण को संविधान में उल्लिखित संकल्प की शपथ दिलाई गयी। इससे पूर्व गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर परिक्षेत्र कार्यालय पर पहले ही साफ सफाई कर रंग रोगन का कार्य कर लिया गया था। यहां पर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के बाद पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश कुमार आजमगढ़ पुलिस लाइन के लिए रवाना हो गये। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक के पीआरओ समेत अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।