आजमगढ़ के थाना मेंहनगर क्षेत्र के ग्राम चक भीखा थाना रानीपुर जनपद मऊ से बुधवार को किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया। दिनांक 23 मई 2024 को वादी मुकदमा थाना मेंहनगर आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि विपक्षी विपुल कुमार निवासी मोहम्मदाबाद मऊ है । दिनांक 04.05.2024 को विपुल कुमार द्वारा वादी मुकदमा की नाबालिक पुत्री को शादी का झांसा देकर किसी अज्ञात जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया गया तथा उसका अश्लील वीडियो बनाकर धमकी दी गयी। इसके बाद भी धमकी देते हुए कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं 191/24 धारा 363/376/506 आईपीसी व 3/4 पाक्सो एक्ट बनाम विपुल कुमार पुत्र अज्ञात निवासी मोहम्मदाबाद मऊ के खिलाफ पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है। 29 मई 2024 को निरीक्षक जयप्रकाश यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विपुल कुमार पुत्र बीर बहादुर निवासी चकभीखा थाना रानीपुर जनपद मऊ को मुखबीर खास की सूचना पर अभियुक्त के उसके घर के पास ग्राम चक भीखा थाना रानीपुर जनपद मऊ से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।