मारवाड़ी धर्मशाला में अधिवक्ता परिषद काशी प्रांत की हुई योजना बैठक, वक्ताओं ने परिषद के गठन के महत्व व कार्यों पर डाला प्रकाश

Blog
Spread the love

अधिवक्ता परिषद काशी प्रांत की योजना बैठक शनिवार को मारवाड़ी धर्मशाला में हुई।इस बैठक में काशी प्रांत की संरक्षक गौरी शंकर पांडे ने कहा कि अधिवक्ता परिषद आध्यात्मिक राष्ट्रवादी अधिवक्ताओं का संगठन है। अधिवक्ता परिषद का प्रत्येक सदस्य राष्ट्र निर्माण के लिए कृत संकल्पित है। अधिवक्ता परिषद की स्थापना 23 जुलाई 1992 को ऐसे संगठन के रूप में हुई जो देश के सभी अधिवक्ताओं को एक सूत्र में बांध सके और गरीब से गरीब आदमी को सहज और सुलभ न्याय दिला सके। इस बैठक में गोरक्ष प्रांत के संरक्षक अभयनंदन, मंत्री कृष्णा तिवारी, काशी प्रांत के उपाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह तथा कई जनपदों से अधिवक्तागण शामिल हुए। जिसमें बलिया से विनय कुमार सिंह सावन, ठाकुर पूनम सिंह, गोरखपुर से अजीत पांडे, अजय कुमार मिश्रा, मऊ से सुरेंद्रनाथ यादव, अनिल कुमार सिंह, विश्वनाथ राम, संत कबीर नगर से बलराम राय, राजेश सिंह, कुशीनगर से मुकेश चंद्र, महाराजगंज से विजय नारायण सिंह, बस्ती से यशवंत सिंह, शिवकुमार यादव तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में दीवानी बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री राजेश सिंह पराशर, प्रतिभा सिंह, अवनीश सिंह, वीरेंद्र सिंह, रूपा गुप्ता, मोनिका सिंह, प्रतिभा विनय मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव, विश्वनाथ सिंह, सुधांशु राय, सत्य नारायण लाल, सभानंद यादव तथा दिवाकर सिंह समेत अन्य ने सहयोग किया। बैठक की अध्यक्षता परिषद के जिला अध्यक्ष राधेश्याम मालवीय ने तथा संचालन मंत्री विनोद कुमार सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *