
आजमगढ़ के रानी की सराय थाना क्षेत्र के बेलइसा में पुलिस कर्मियों की कार ने शुक्रवार को दिन में बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एंबुलेंस 108 से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही एक अन्य घटनाक्रम में शहर कोतवाली क्षेत्र के करतालपुर के पास बस से उतरकर खड़े युवक को बाइक सवार टक्कर मारकर भाग गया। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बेलईसा में दुर्घटना में घायल करीब 35 वर्षीय युवक को जिला अस्पताल में लाने वाले एंबुलेंस कर्मी के अनुसार पुलिसकर्मी कार में थे और बाइक से तेज टक्कर हुई है। युवक गंभीर रूप से घायल था और अपना नाम पता भी बताने की स्थिति में नहीं था। उसका जिला अस्पताल में उपचार जारी था। वही करतालपुर के पास की घटना में रमेश अंबेडकर नगर जनपद स्थित अपने घर से प्राइवेट बस से आजमगढ़ शहर के करतालपुर के पास स्थित एक नर्सिंग होम में अपने को दिखाने आया था। बस से जैसे ही उतरकर वह रोड पर खड़ा हुआ तभी अचानक से आई बाइक ने उसको अपनी चपेट में ले लिया।