आईजी अखिलेश कुमार ने जहानागंज के अभियुक्त सद्दाम व अन्य 02 सदस्यों को आईडी गैंग के रूप में किया सूचीबद्ध

Blog
Spread the love

पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ अखिलेश कुमार द्वारा अभियुक्त सद्दाम पुत्र यासिन निवासी छतऊर थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 29 वर्ष जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ व मऊ में एक संगठित गैंग बनाकर अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर गोवध करने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जोन स्तर पर सूचीबद्ध आई0डी0 गैंग (इण्टर डिस्ट्रिक गैंग) के रूप में किया गया है। इसका कोड नंबर आई0डी0-12 होगा। जिसके सदस्य में असलम पुत्र मंजूर उर्फ फूलचन्द निवासी घुटमा थाना रानीपुर जनपद मऊ उम्र 38 वर्ष व असलम पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी दरोरा थाना रानीपुर जनपद मऊ उम्र 36 वर्ष शामिल हैं।

आईजी अखिलेश कुमार ने की कार्रवाई

जहानागंज के अभियुक्त सद्दाम व अन्य 02 सदस्यों को किया सूचीबद्ध

आईडी गैंग के रूप में किया गया सूचीबद्ध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *