
आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत सुदनीपुर गांव में सर्पदंश से विवाहिता अचेत हो गई । जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया । जानकारी के अनुसार जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत सुदनीपुर गांव निवासी संगीता देवी उम्र लगभग 23 वर्ष पत्नी चंदन शर्मा बुधवार सुबह लगभग 9:00 बजे मिट्टी से बने चूल्हे की पुताई कर रही थी तभी विषैले सर्प ने उसे डंक मार दिया । परिजनों को जानकारी हुई तो आनन फानन में अस्पताल ले गए परंतु शरीर में जहर पूरी तरह फैल चुका था जिससे कई डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया जिससे निराश होकर परिजन उसे घर ले आए । संगीता और चंदन की शादी लगभग 3 वर्ष पूर्व हुई थी उसके पास 1 वर्ष का पुत्र रिशव है परिजनों में कोहराम मचा हुआ है । समाचार लिखे जाने तक परिजन अपने घर पर झाड़ फूंक व इलाज के चक्कर में पड़े हैं हो सकता है संगीता देवी जीवित हो जाए ।