आजमगढ़ के रौनापार थाना के चांदपट्टी में संदिग्ध परिस्थितियों में नवदंपति का बुधवार को सुबह अपने बंद कमरे में शव मिला । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दी है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस के अनुसार दंपति के आत्महत्या करने की उसकी सूचना मिली थी। जानकारी के मुताबिक रौनापार थाना के चांदपट्टी गांव निवासी रामसरिक 28 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जयराम निषाद का विवाह 27 अप्रैल 2024 को गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के पीपर ताड़ी गांव निवासी संजू के साथ हुआ था। नव दंपति सामान्य रूप से साथ रहते थे। कोई विवाद नहीं था। बुधवार सुबह लगभग 6:00 बजे मृतक की भतीजी चांदनी 10 वर्ष अपने चाचा के कमरे में गई और दरवाजा खोली तो चाची बेड पर सोई पड़ी थी। चाचा पंखे पर दुपट्टा के सहारे लटका पड़ा था। यह देखकर उसने शोर मचाया तो परिजन मौके पर जुट गए और आसपास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। दोनों पति-पत्नी मृत पड़े थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी । सूचना पाकर मौके पर को सगड़ी शुभम तोदी सहित रौनापार थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। गांव में घटी घटना से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है और मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक पांच भाई आठ बहन हैं। यह भाइयों में तीसरे नंबर का था। सात बहनों की शादी हो गई है जबकि एक बहन की शादी नहीं हुई है। वहीं मृतक रामसरिक पुत्र जयराम निषाद पूर्व में मुंबई के नासिक में रहकर फर्नीचर का कार्य करता था। शादी के बाद से घर पर रहने लगा था। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने इस मामले में बताया कि सूचना मिली है कि नव विवाहित पति-पत्नी अपने कमरे में आत्महत्या कर लिए हैं। ससुराल पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। मायका पक्ष को सूचना दी गई है। कुछ ससुराल पक्ष की तरफ से विवाद होने की जानकारी मिली है। जिससे दोनों क्षुब्ध थे। मायका पक्ष से तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। मामले की छानबीन की जा रही है। ग्रामीणों व परिजनों से पूछताछ की जा रही है शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है घटना में जो तथ्य सामने आएगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी ।