![](https://abckhabar.in/wp-content/uploads/2024/07/AFFIX_20240721_224624.jpg)
आजमगढ़ के थाना कोतवाली क्षेत्र के मातबरगंज में लालडिग्गी बांध के समीप देशी शराब के ठेके के पास अंडरग्राउंड बिजली के खुले बॉक्स में संतुलन बिगड़ने से गिरने से 30 वर्षीय युवक की रविवार को सुबह करीब 10:00 बजे मौत हो गई। मृतक रवि कुमार चौहान पुत्र स्व प्रसाद चौहान थाना कोतवाली के खत्री टोला मोहल्ले का निवासी था। वह पुरानी सब्जी मंडी चौराहा व आसपास पल्लेदारी करके जीविकोपार्जन करता था। स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह करीब 10:00 बजे वह पैदल जा रहा था। आशंका है कि हल्के नशे में भी था। इसी दौरान देसी शराब के ठेके से पश्चिम तरफ करीब 20 मीटर की दूरी पर स्थित अंडरग्राउंड वायरिंग के बॉक्स के पास खड़ी साइकिल में उलझ गया और असंतुलित होकर खुले बॉक्स पर ही गिर पड़ा। मौके पर अफ़रा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों के अनुसार मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। लेकिन परिजन उसको आनन फानन में जिला अस्पताल ले गए। जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराए घर लेते आए और अंतिम संस्कार कर दिए। घटना के बाद आजमगढ़ में जगह-जगह खुले अंडरग्राउंड वायरिंग के बॉक्स को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं क्योंकि यह सभी बॉक्स सड़क के किनारे ही मौजूद हैं और कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। अभी तक इसकी चपेट में आकर गोवंश पशुओं की मौत हो जाती थी। लेकिन अब मानव जीवन की क्षति होने से बड़ा सवाल खड़ा हुआ है। रविवार की घटना के बाद आनन फानन में मौके पर पहुंचे विद्युत कर्मियों ने खुले केबल को टेप लगाकर बंद कर दिया लेकिन सवाल खड़े हो गए। स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल है। सुनते हैं मामले में प्रत्यक्षदर्शी ने क्या जानकारी दी।