
आजमगढ़: नई दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर दो दिवसीय आईएआरआई नवोन्मेषी किसान कॉन्क्लेव में बुधवार को जनपद के अजमतगढ़ के कोंठा के निवासी प्रगतिशील किसान वंशगोपाल सिंह को सम्मानित किया गया। 23 और 24 दिसंबर को कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कृषकों के नवाचारों और तकनीकियों से संबंधित परिचर्चा में प्रतिभागिता को लेकर वंशगोपाल को पद्मभूषण राजेन्द्र सिंह परोदा ने प्रमाणपत्र सौंपा। इस अवसर पर कृषि निदेशक डॉ सीएच श्रीनिवास राव, संयुक्त निदेशक प्रसार डॉ रविंद्र नाथ पडारिया, प्रभारी कैटेट डॉ अनिल कुमार सिंह समेत अन्य लोग रहे।
