पुलिस चौकी के सामने चल रहे अवैध क्लिनिक पर प्रसूता की मौत, CMO ने टीम गठित कर क्लिनिक कराया सील, संचालक मौके से फरार

Uncategorized

आजमगढ़ के निर्देश पर एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन. आर. वर्मा के आदेशानुसार जनपद में अवैध रूप से संचालित झोलाछाप क्लीनिकों एवं अनधिकृत स्वास्थ्य संस्थानों के विरुद्ध सघन अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज 28 जनवरी को जीयनपुर क्षेत्र अंतर्गत लाटघाट में एक संदिग्ध क्लीनिक में कैजुअलिटी (मृत्यु) की सूचना प्राप्त होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई। डिप्टी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आलेन्द कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मऊ रोड स्थित मोचीपुर (लाटघाट) में पुलिस चौकी के सामने संचालित एक अवैध क्लीनिक पर औचक छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान क्लीनिक संचालक मौके से शटर गिराकर फरार पाया गया। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उक्त क्लीनिक का कोई वैध पंजीकरण नहीं था तथा इसे पूर्णतः अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। स्थानीय स्तर पर इसे ‘शारदा क्लीनिक’ के नाम से जाना जा रहा था, जिसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं पाई गई। मकान मालिक की उपस्थिति में उक्त अवैध क्लीनिक को सील कर दिया गया।
इसके अतिरिक्त टीम द्वारा अन्य प्राप्त शिकायतों के आधार पर भी जांच की गई। तहबरपुर क्षेत्र में प्राप्त एक शिकायत पर जांच के दौरान कोई गतिविधि नहीं पाई गई तथा शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर बंद मिला। वहीं शिवा क्लीनिक की पुनः जांच की गई, जो पूर्व से ही बंद पाया गया।
उक्त प्रकरण की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दे दी गई है तथा नियमानुसार आगे की आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि जनपद में अवैध रूप से संचालित किसी भी प्रकार के क्लीनिक अथवा अस्पताल को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *