
आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में छत पर 40 वर्षीय व्यक्ति अपने परिजनों के साथ सो रहा था। रात में शौच करने के लिए उठा ही था तभी अचानक छत से नीचे गिरने से घायल हो गया था। हालांकि जबतक साथ सोए परिजन उठकर देखते तबतक मौत हो चुकी थी। हालांकि परिजन उसको सौ शैय्या अस्पताल अतरौलिया ले गए। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
अतरौलिया थाना के मुबारकपुर गांव निवासी पतिराम (40 वर्ष) पुत्र राम निहौर बुधवार की रात छत पर परिजनों के साथ सो रहे थे तभी शौच लगने पर उठे ही थे। तभी अचानक छत से नीचे गिर गए थे। लेकिन परिजनों को इसकी भनक ही नहीं लगी। पत्नी 3.30 बजे के लगभग उठी और काफी देर तक खोजी लेकिन उसको समझ में नहीं आया। बाद में नीचे पड़े देखा लेकिन तबतक पतिराम बेदम हो चुके थे। मृतक एक पुत्र तीन पुत्री का पिता था