आजमगढ़। नाग पंचमी बीतने के साथ ही अब रक्षाबंधन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बीच दूर रहने वाले भाइयों के लिए राखी भेजने वाली बहनों को राखी के सुरक्षित पहुंचने को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि सावन की बारिश हो या फिर बाढ़ आए, राखी की सुरक्षा के लिए डाक विभाग ने कवच की व्यवस्था कर ली है। डाकघरों में रंगीन वाटर प्रूफ लिफाफे की बिक्री शुरू हो गई और उसके बदले 10 रुपये देने होंगे। लिफाफे के बाईं और राखी का चित्र बना है, तो दाएं नीचे की ओर हैप्पी राखी लिखा है। इसकी बिक्री के लिए अलग से काउंटर बनाया गया है, जहां से लिफाफा लेने के बाद डाक टिकट अलग से लगाना होगा। इससे भी खास बात यह कि रक्षाबंधन के एक दिन पहले पड़ने वाले 18 अगस्त (रविवार) को भी डाकघर खुले रहेंगे और आजमगढ़ व मऊ जिले में आने वाली राखियों का डाकिया वितरण करेंगे। मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर अखिलेश कुमार ने बताया कि राखी वाले लिफाफे को अलग बैग में बंद कर भेजा जाएगा। मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर व जिले के सभी उप डाकघरों में 10 रुपये में विशेष वाटर प्रूफ लिफाफा उपलब्ध है। अखिलेश कुमार ने बताया कि सावन में बारिश होती रहती है। डाक विभाग जमीन से लेकर जंगल तक बहनों की राखियां उनके भाइयों तक पहुंचाने का सबसे सशक्त माध्यम है। बताया कि जिला मुख्यालय पर प्रधान डाकघर में 500 एवं मऊ प्रधान डाकघर में 200 लिफाफे उपलब्ध हैं। आवश्यकता पड़ने पर और आपूर्ति की जाएगी। डाकघरों में 16 अगस्त तक पोस्ट की गई राखियों को समय तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी।
प्रवर अधीक्षक ने कहा कि विभाग जहां बहनों की राखियों को उनके भाइयों तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रहा है, वहीं भाई भी इस पावन अवसर पर डाक विभाग की महिला सम्मान बचत पत्र अथवा सुकन्या समृद्धि खाता अपनी बहन के नाम खोलवाकर उपहार स्वरूप दे सकते हैं।