


आजमगढ़ : सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर आजमगढ़ में संविधान मान स्तंभ स्थापित किया गया। जिले के नेहरू हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में आजमगढ़ से सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव, सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री व एमएलसी बलराम यादव पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा, विधायक डॉक्टर संग्राम यादव नफीस अहमद, अखिलेश यादव, पूर्व सांसद नन्द किशोर यादव, पूर्व एम एल सी कमला प्रसाद यादव, पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि आज प्रदेश के सभी जिलों में संविधान मान स्तंभ स्थापित किया जा रहा है।भाजपा के लोग संविधान बदलने की कोशिश कर रहे हैं। संविधान की रक्षा और मान रखना है। हिंडन वर्ग मामले में सपा सांसद ने कहा कि सरकार को लगता है कि जो उसके हित का काम नहीं है। उसको गंभीरता से नहीं ले रहा है। संसद की कार्रवाई देखकर आपको आभास हो गया होगा कि विपक्षी द्वारा मजबूती से मुद्दे उठाया जा रहा है। वक्फ कानून के सवाल पर सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव का कहना है कि अब सरकार की मनमर्जी चलने वाली नहीं है। मुसलमानों की वक्फ की जमीनें हैं। उन जमीनों से उनकी भावनाएं जुड़ी हुई हैं। ऐसी जमीनों पर सरकार की निगाह है। इन जमीनों को वह अपने उद्योगपतियों को देना चाहती है।
अयोध्या में नाबालिग के साथ रेप के मामले में सपा पदाधिकारी की संलिप्तता के साथ कन्नौज में सपा नेता नवाब सिंह यादव की रेप के मामले में गिरफ्तारी के सवाल पर धर्मेंद्र यादव का कहना है कि सरकार की कोशिश सामने है। अयोध्या के मामले में सपा ने डीएनए टेस्ट की मांग की। वहीं कन्नौज में रेप के मामले में नवाब सिंह की गिरफ्तारी के मामले में सपा सांसद का कहना है कि नवाब सिंह कई वर्षों से पार्टी के कार्यकर्ता नहीं थे। सपा सांसद का कहना है कि आजमगढ़ के विकास को लेकर सदन में जो मामले रखे गए उसका जवाब नहीं मिला है। आजमगढ़ के लोगों ने जिस जिम्मेदारी के साथ हमें भेजा है हम उस पर खरे उतरेगे।
पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ का नाम लिए बिना सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा की पूर्व सांसद ने आजमगढ़ की जनता को कई मामलों में गुमराह किया रेल लाइन के मामले में कोई बजट का आवंटन अभी तक नहीं हुआ है इसी तरह पूर्व सांसद ने कई मामलों में झूठ बोला है रिंग रोड के मामले में भी झूठ बोला गया उसमें भी कोई सच्चाई नहीं है आप परत दर परत हम सच्चाई को सामने लाएंगे और आजमगढ़ के लोगों की जो ज़रूरतें हैं उसके लिए संघर्ष करेंगे। कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की घटना की उन्होंने निंदा की साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अटैक पर बोलते हुए कहा कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होना चाहिए।