आजमगढ़ के तहबरपुर थाना के पुरा अचानक गांव निवासी 55 वर्षीय राम प्रकाश यादव पुत्र टिल्ठू यादव की मंगलवार को दिन में सरसों के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और बुधवार को दिन में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों में कहा कि राम प्रकाश की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी और लाश वहीं छोड़कर फरार हो गए। मंगलवार को दोपहर में राम प्रकाश अपने बेटे के साथ सरसों के खेत में गाँव की सिवान में गए हुए थे। पशुओं के चारा हेतु अपने खेत से सरसों उखाड़े। अपने बेटे को यह कह कर घर भेजे कि तुम सरसों लेकर घर चलो मैं थोड़ी देर में आऊंगा। कई घंटे बाद जब राम प्रकाश घर नहीं आए तो बेटे ने उनके मोबाइल पर संपर्क किया तो घण्टी बजी लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। कई बार कॉल लगाने के बाद भी जब रिसीव नहीं हुई तो राम प्रकाश का बेटा अपने पिता की खोज में खेत पर गया और वहां से अपने पिता के मोबाइल पर फोन लगाया तो सरसों के खेत में मोबाइल की घंटी बज रही थी और घंटी की आवाज के सहारे वह घटनास्थल पर पहुंचा तो उसके पिता राम प्रकाश यादव मृत अवस्था में लहूलुहान पड़े हुए थे। वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा।
तहबरपुर थाना के पुरा अचानक गांव निवासी अधेड़ की मौत
अपने ही खेत में संदिग्ध हालत में मिली अधेड़ की लाश
परिजनों का हत्या का आरोप, शव का कराया गया पोस्टमार्टम